अयोध्या से अक्षत कलश आने पर आज बरपाली में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

Must Read

बरपाली (आधार स्तंभ) : अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में आने वाले 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है जिसके लिए पूरे देश मे त्योहार सा माहौल है और पूरे देश मे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

- Advertisement -Girl in a jacket

इसी तारतम्य में अयोध्या से अक्षत कलश के देश भर के विभिन्न स्थानों से होते हुए बरपाली पहुचने पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। अक्षत कलश शोभायात्रा आज 28 दिसम्बर 2023 को दोपहर 3 बजे से श्रीराम जानकी मंदिर बरपाली से शिव मंदिर होते हुए माँ मड़वारानी मंदिर बस्ती बरपाली तक जाएगी जिसमे आसपास के सभी श्रद्धालुओं से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील किया गया है।

कार्यक्रम सफल बनाने के लिए बरपाली वासियों द्वारा ग्राम स्तर पर एक अस्थायी समिति का गठन किया है जिसके अध्यक्ष किशन अग्रवाल, उपाध्यक्षद्वय प्रमोद गुरुद्वान, दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल सचिव प्रवीण उपाध्याय, सह सचिव देव महतो तथा प्रचार प्रसार प्रमुख संजीव शर्मा व वीरेन्द्र शुक्ला को बनाया गया और अन्य कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गयी है। जिससे श्री राम जी के शोभायात्रा व आने वाले 22 जनवरी 2024 को श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा तक बरपाली में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से हो सके।

Latest News

प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी बरामद

  डभरा (आधार स्तंभ) : दिनांक 08/07/2025 को थाना डभरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम फरसवानी निवासी प्रार्थिया तीरथ बाई बैरागी द्वारा थाना...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -