कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले के बांकीमोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत सब स्टेशन के पास मैदान के किनारे अज्ञात युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। औंधे मुंह पड़े युवक के शरीर पर गहरे जख्म नजर आ रहे हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
जैसे ही लाश मिलने की खबर फैली, मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही बांकीमोगरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की भी मदद ले रही है।
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या की वजह क्या रही। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।